रामपुर. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ( union minister mukhtar abbas naqvi ) ने योग दिवस रामपुर में शंकरपुर स्थित अपने आवास पर योग करते हुए पूरी देश और दुनिया के लोगों को योग के साथ निरोग रहने का संदेश दिया
यह भी पढ़ें
internatinal yoga day 2021: पांच साल के बच्चों से लेकर 100 साल के बुजुर्गों ने किया योग
योग करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कोरोना काल जैसे समय में जिन लोगों ने योग किया उन लोगों को योग से बहुत लाभ मिला। एक तरफ जब देश में लोगों के लिए बीमारी में मेडिसिन इंडिया तो दूसरी ओर मेक इन इंडिया ने भी लोगों का खूब साथ दिया है। बोले की योग की सदियों पुरानी परंपरा को योगी ( Chief Minister Yogi Adityanath ) और मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने आगे बढ़ाने का बड़ा काम किया है। मैं धन्यवाद देता हूं मोदी जी को उन्होंने योग जैसी चीजों को देश मैं बढ़ावा देते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया है। यह भी पढ़ें
internatinal yoga day 2021: पांच साल के बच्चों से लेकर 100 साल के बुजुर्गों ने किया योग
उन्हाेंने कहा कि, आज पूरी दुनिया में योग किया जाता है। हर कंट्री के लोग योग करके निरोग रहते हैं। योग करने से शरीर फिट रहता है। बीमारी दूर रहती हैं ऋषि मुनियों के जमाने में योग था उन्होंने योग किया लम्बी आयु तक जिंदा रहे पर योग को जिंदा रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने जो काम किया वह काबिले तारीफ है। आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में मोदी जी का डंका हर मामले पर बजता है। यह भी पढ़ें