दरअसल, फिल्मी तर्ज पर प्रेम त्रिकोण का यह अनोखा मामला रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। युवती की शादी पांच महीने पहले ही परिवार वालों की रजामंदी से पड़ोसी युवक के साथ हुई थी। जबकि शादी से पहले ही युवती का दूसरे युवक के साथ अफेयर था। युवती प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। उन्होंने युवती की मर्जी के खिलाफ उसकी दूसरी जगह शादी कर दी, लेकिन युवती ने प्रेमी से छिप-छिपकर मिलती रही। पति को इसकी जानकारी मिली तो उसने बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही और प्रेमी से मिलना जारी रखा। इतना ही नहीं वह पांच दिन पहले प्रेमी के घर तक पहुंच गई। प्रेमी के अलावा घर में कोई नहीं था। इसका पता चलते ही पति भी गांव के लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया और दोनों को पकड़ लिया गया। इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा भी हुआ।
यह भी पढ़ें – यूपी के इस शहर में आज से 28 अक्टूबर तक धारा 144 लागू, इन कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध कई पंचायत करने के बाद लिया फैसला हंगामे के बाद गांव के मौजिज लोगों ने मामले को निपटाने की कोशिश शुरू कर दी। इस मामले में कई बार पंचायतें हुई। वहीं, शुक्रवार को पंचायत में सभी ने युवती को फिर समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। आखिरकार पति और पंचायत ने युवती की जिद के आगे हार मान ली और उसे प्रेमी को सौंपने का फरमान सुना दिया।
यह भी पढ़ें – बच्चा बोला- रात को बेड के नीचे छिपे थे चाचा, पहले किया ये काम फिर मां को मार डाला पुलिस के संज्ञान में भी पहुंचा मामला थाना प्रभारी राहुल गंगवार का कहना है कि इस मामले कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है। घटना उनके संज्ञान में है। दोनों पक्षों ने आपसी समझौता किया है।