रामपुर

ससुर की शिकायत करना महिला को पड़ा भारी, पति ने फोन पर ही दे दिया तीन तलाक

एसपी ने तीन तलाक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस को दिए पति अौर ससुर समेत 5 आरोपियाें के खिलाफ दर्ज करने के आदेश

रामपुरDec 30, 2018 / 10:34 am

lokesh verma

ससुर की शिकायत करना महिला को पड़ा भारी, पति ने फोन पर ही दे दिया तीन तलाक

रामपुर. तीन तलाक को लेकर जहां केंद्र सरकार कानून बनाने की कवायद कर रही है। वहीं दूसरी तरफ तीन तलाक के मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला रामपुर का है, जहां एक महिला से ससुर ने बलात्कार का प्रयास किया है। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन यहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पति अौर ससुर समेत 5 आरोपियाें केस दर्ज करने के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- साध्वी प्राची ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को देशद्रोही बताते हुए लगाए ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो-

बता दें कि तीन तलाक का यह नया मामला रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। तीन तलाक पीड़िता के मुताबिक, उसका निकाह एक साल पहले अजीमनगर के ग्राम खेड़ा टांडा निवासी फखरुद्दीन से हुआ था। पीड़िता ने बताया है कि उसके पति का दिल्ली में कारोबार है। आरोप है कि शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उस पर और दहेज लेने के लिए दबाव बनाने लगे। वे अक्सर दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इसको लेकर उसने अजीमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो ससुराल पक्ष के लोग उससे रंजिश मानने लगे। पीड़िता ने बताया कि तीन माह पहले उस समय तो हद ही हो गई। जब उसके ससुर ने उससे बलात्कार का प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उसे मार-पीटकर घर से भगा दिया।
यह भी पढ़ें- तीन तलाक बिल लोकसभा में पास होने के बाद पहली बार दारु़ल उलूम ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो-

इसकी जानकारी पीड़िता ने फोन पर पति को दी तो वह दिल्ली से आया और उसे मायके में छोड़कर वापस चला गया। साथ ही उसने धमकी दी कि अगर उसने परिवार के खिलाफ शिकायत की तो उसे तीन तलाक दे देगा। पीड़िता ने बताया कि वह तब से ही मायके में ही रह रही थी। इसी बीच 26 दिसंबर को वह अपने बच्चे के साथ ससुराल गई थी, जहां ससुरालियों ने फिर उससे मार-पीट करते हुए भगा दिया। जब उसने आपबीती पति को बताई तो पति ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। यह सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद वह थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। इस पर शुक्रवार को वह एसपी से मिली और कार्रवाई की मांग की। वहीं एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अजीमनगर थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। अजीमनगर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपी पति समेत ससुर शराफत, देवर फिरासत, रियासत और अलाउद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रोडरेज के चलते कुछ युवकों द्वारा एक गाड़ी में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति के साथ जमकर की मारपीट, देखें वीडियो-

Hindi News / Rampur / ससुर की शिकायत करना महिला को पड़ा भारी, पति ने फोन पर ही दे दिया तीन तलाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.