यह भी पढ़ें
कार में लिफ्ट देकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी की गाेली मारकर हत्या
रामपुर जिले में कुल 2700 आगंवाड़ी हैं। इनमें 2300 कार्यरत हैं। ज़िले के सभी ब्लाक में काम करने वाली तकरीबन 1500 आगंवानियों और आशाओं को सर्वे करने में लगाया गया है। सभी अपने अपने इलाक़ों में काम करने में जुटी हैं। जब हमने इन आशाओं से बात की ताे इन्हाेंने बताया कि ग्लब्स, सेनिटाइजर, मास्क नहीं मिल रहे हैं। आगंवानी एवं आशाओं काे बेहद सीमित संख्या में ही मास्क मिले जिस कारण उन्हे एक ही मास्क कई-कई दिन तक पहनना पड़ रहा है। जब इस बारे में सीएमओ सुबोध कुमार से बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि जिले में सभी को ब्लाक स्तर पर सीडीपीओ के माध्यम से भरपूर मात्रा में मास्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं। यह भी पढ़ें