रामपुर

Rampur: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से अब मदरसा आलिया से चोरी हुआ फर्नीचर बरामद

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से पुलिस ने फर्नीचर और अलमारियां बरामद की हैं। ये फर्नीचर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के कमरे की दीवार को तोड़कर बरामद किए गए हैं जोकि मदरसा आलिया ओरियंटल कॉलेज का बताया जा रहा है।
 

रामपुरSep 22, 2022 / 12:59 pm

Jyoti Singh

Furniture recovered from Madarsa Alia in Jauhar University Rampur

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान एक तरफ अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशानी में हैं तो वहीं उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में लगातार छापेमारी का दौर जारी है। उनके बेटे अबदुल्ला आजम के करीबी सालिम और अनवर की निशानदेही से पुलिस ने अब फर्नीचर और अलमारियां बरामद की हैं। ये फर्नीचर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के कमरे की दीवार को तोड़कर बरामद किए गए हैं। जोकि मदरसा आलिया (ओरियंटल कॉलेज) का बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर लिफ्ट की दीवार तोड़कर मदरसा आलिया की हज़ारों किताबें बरामद की थी। साथ ही नगर निगम की बेहद कीमती मशीन भी बरामद की गई थी।
2019 में दर्ज कराया था मुकदमा

उधर, कमरे की दीवार को तोड़कर बरामद हुए फर्नीचर की पहचान मदरसा आलिया (ओरियंटल कॉलेज) के प्रिंसिपल जुबैर अहमद खान ने की है। उन्होंने बताया कि ये वही फर्नीचर हैं, जो लाइब्रेरी में थे। प्रिंसिपल ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने इस बाबत मुकदमा भी दर्ज कराया था। पहले मदरसा से चोरी हुईं कुछ किताबें मिली थी। कुछ किताबें अब मिली हैं। साथ ही अब फर्नीचर और अलमारी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े – यूपी में भरे पड़े हैं गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 22 जिलों में 535 संचालित मिले

रोड क्लीनिंग मशीन, किताबें और फर्नीचर बरामद

वहीं यूनिवर्सिटी से फर्नीचर बरामद होने पर एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि दो अभियुक्त अनवार और सालिम रिमांड पर लिए गए थे। जब उन्हें जेल से निकाला गया तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि यूनिवर्सिटी के कुछ कर्मचारी परवेज, सलाउद्दीन, तालिब और अन्य लोग विधायक आजम खान और अब्दुल्ला आजम के बहुत करीबी हैं। यूनिवर्सिटी में बहुत सारा सामान छुपाया गया था। दोनों की निशानदेही पर अब तक रोड क्लीनिंग मशीन, किताबें और फर्नीचर बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने किया ये खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने सलाउद्दीन और परवेज को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मदरसा आलिया की जो किताबें बरामद हुई थी, उनके फर्नीचर को भी वही चुराकर ले गए थे। उन्होंने बताया कि फर्नीचर हम लोगों ने बरामद कर लिया है। अभी परवेज और सलाउद्दीन कुछ और भी सामान बरामद करवाएंगे। एडिशनल एसपी ने बताया कि मदरसा आलिया की जो किताबें चोरी हुई थी वह किताबें इन्हीं अलमारियों में रखी हुई थी। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो परवेज और सलाउद्दीन को भी रिमांड पर लिया जाएगा। अब कई चीजें बरामद हो सकती है।
यह भी पढ़े – बाहुबली मुख्तार अंसारी को 2 साल की जेल, इस मामले पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Hindi News / Rampur / Rampur: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से अब मदरसा आलिया से चोरी हुआ फर्नीचर बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.