scriptआज़म खान के खिलाफ चार महीने में 44 मुकदमे, चार्जशीट दाखिल | Fourty four cases against azam khan last four months | Patrika News
रामपुर

आज़म खान के खिलाफ चार महीने में 44 मुकदमे, चार्जशीट दाखिल

मुख्य बातें

चार में महीने 44 मुदकमे दर्ज हुए आजम के खिलाफ
28 मुकदमे अकेले जुलाई में दर्ज हुए
27 मुकदमे जमीन कब्जाने के हैं

रामपुरJul 27, 2019 / 10:43 am

jai prakash

moradabad

आज़म खान के खिलाफ चार महीने में 44 मुकदमे, चार्जशीट दाखिल

रामपुर: रामपुर से सपा सांसद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। जिसमें उनके खिलाफ लगातार मुकदमों की बाढ़ सी आ गयी है। अब पुलिस ने आजम खान जया प्रदा पर की गयी टिप्पणी के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। जबकि बाकि मामलों में जांच में तेजी के निर्देश एसपी रामपुर ने दिए हैं। आजम खान पर बीते चार महीने में 44 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें अकेले जमीन कब्जाने के 27 मामले हैं। वहीँ जुलाई महीने में 28 मुकदमे हो चुके हैं। लिहाजा उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है।

VIDEO: अधिकारियों ने कांवड़ियों पर बरसाए गुलाब के फूल

इतने मुकदमे दर्ज
एसपी रामपुर ने सभी मामलों में तेजी से जांच करने के निर्देश दिए हैं,यही नहीं जमीन कब्जाने के जो मामले हैं उनमें स्पेशल सेल भी गठित कर दी है। जो अलग से जांच करेगी। आजम खान के खिलाफ 28 मुकदमे जुलाई में अलग अलग तारीख पर अब तक दर्ज हो चुके हैं। जबकि 15 मुकदमे लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हो चुके थे। लोकसभा में आज़म खान ने प्रधानमंत्री से लेकर अपनी विपक्षी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर बेहद दोयम दर्जे की बयानबाजी की थी। चुनाव आयोग ने उन पर प्रचार के लिए प्रतिबन्ध भी लगाया था।

Kanwar Yatra 2019: 21 किलो सोना पहने Golden Baba को पुलिस ने नहीं घुसने दिया मुजफ्फरनगर में, जानिए क्‍यों- देखें वीडियो

चार्जशीट दाखिल
जया प्रदा के भाषण के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसमें अब जल्द ही कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीँ आज़म लगातार अपनी जुबानी जंग छेड़े हुए हैं। उनके खिलाफ देशभर में प्रोटेम स्पीकर को लेकर की गयी टिपण्णी पर विरोध हो रहा है। यही नहीं सोमवार तक माफी न मांगने पर लोकसभा स्पीकर ने उन पर कार्यवाही की बात कही है।

Hindi News / Rampur / आज़म खान के खिलाफ चार महीने में 44 मुकदमे, चार्जशीट दाखिल

ट्रेंडिंग वीडियो