DM से की थी शिकायत कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री के बेटे आकाश हनी ने डीएम आंजनेय कुमार सिंह के यहां उनके ऑफिस में जाकर शिकायत की थी। एसडीएम और तहसीलदार ने जब उसकी जांच की तब पता चला कि यह जमीन सरकारी है। आजम खान के बेटे और पत्नी तंजीन फातिमा ने उस पर कब्जा किया है। जांच पूरी होने के बाद अब नायब तहसीलदार कृण गोपाल मिश्रा ने मामले की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव के रामपुर दौरे का विरोध करने वाले कांग्रेसी नेता की इस सच्चाई से सोनिया गांधी हो सकती हैं सन्न
पत्नी और बेटों के नाम पर है रिजॉर्ट आजम खान के घर से तीन किलोमीटर की दूरी पर उनका निजी रिजॉर्ट है। यह उनकी पत्नी एवं राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा और दोनों बेटों के नाम पर है। पिछले दिनों ही इसी होटल में जल और बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा था। इस मामले में तंजीन फातिमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बिजली विभाग ने 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने के लिए उनके घर नोटिस भी भेजा था। अभी नोटिस की रकम जमा भी नहीं हुई थी कि सांसद की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटों स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम व दीब आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि नायब तहसीलदार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी-अभी केस दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें