रामपुर

नमाज पढ़कर जा रहे युवक पर किया कमेंट तो दो पक्षों में हो गया खूनी संघर्ष, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights:
-कस्बा सेफनी में नमाज पढ़ने के बाद एक पक्ष अपने घर जा रहा था
-आरोप है कि अचानक से दूसरे पक्ष के युवक ने कोई टिप्पणी कर दी
-जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई और कहासुनी खूनी हिंसा में तब्दील हो गई

रामपुरMar 11, 2020 / 01:57 pm

Rahul Chauhan

रामपुर। कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के कस्बा सेफनी में भद्दे कमेंट करने को लेकर अचानक दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर पर मामला भी दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

पी का एक ऐसा गांव, जहां नहीं खेली गई होली, लोग मनाते रहे मातम

जानकारी के अनुसार कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के कस्बा सेफनी में नमाज पढ़ने के बाद एक पक्ष अपने घर जा रहा था। आरोप है कि अचानक से दूसरे पक्ष के युवक ने कोई टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई और कहासुनी खूनी हिंसा में तब्दील हो गई।
यह भी पढ़ें

नूर महल में होली का जश्न, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने जमकर खेली होली

इस दौरान पथराव भी हो गया। जिसमें तकरीबन 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। पथराव की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गांव में घटना का जायजा लिया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को भी गांव में लगाया गया है। साथ ही इस घटना से जुड़े लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News / Rampur / नमाज पढ़कर जा रहे युवक पर किया कमेंट तो दो पक्षों में हो गया खूनी संघर्ष, दिखा खौफनाक मंजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.