रामपुर

आजम खान के अपने ही गढ़ में नाराज किसानों ने निकाली अर्थी, माफी न मांगने तक प्रदर्शन

मुख्य बातें

सपा नेता आजम खान के संसद में दिये बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन
गलती मानने पर बंद किया जाएगा प्रदर्शन

रामपुरJul 29, 2019 / 01:37 pm

Nitin Sharma

आजम खान के अपने ही गढ़ में नाराज किसानों ने निकाली अर्थी, माफी न मांगने तक प्रदर्शन

रामपुर। एक तरफ जहां संपूर्ण भारत वर्ष में सपा नेता आजम खान द्वारा दिए गए बयान का विरोध हो रहा है, तो वहीं उनके गृह जनपद के लोग उनके बयान से इस कद्र नाराज हैं कि अब उनका जनाजा निकाल कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। तहसील मिलक में किसान संघ के नेताओं ने रामपुर सांसद आजम खान की अर्थी को गली में घुमाकर दिल्ली लखनऊ हाईवे 24 पर रखकर फूंक दिया। वहीं उन्होंने आजम द्वारा दिये गये अपने बयान पर गलती मानने की मांग की।

नानी के घर गई भांजी से मामा ने चाकू की नोक पर किया रेप, पीड़िता ने परिजनों को दी शिकायत- देखें वीडियो

दो दर्जन किसानों ने सांसद आजम खान की अर्थी निकाली

सोमवार सुबह करीब दो दर्जन किसानों ने रामपुर सांसद आजम खान की अर्थी को तैयार किया है। उसके बाद सभी लोगों ने पूरी रस्मों के साथ उस अर्थी को उठाया और नगर के मोहल्लों में घुमाया। आजम खान विरोधी नारे लगाए। इसके बाद किसानों ने दिल्ली- लखनऊ हाईवे 24 पर अर्थी रख कर आग लगा दी। किसान संघ के नेताओं का यह कहना है कि जब तक आजम खान संसद में माफी नहीं मांगेंगे, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि आजम के गलती मानने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।

फसल में पानी देने खेत में गए किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया दोषी

महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है आजम

किसान संघ के नेताओं का कहना है कि आजम खान साहब महिलाओं के प्रति कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुके है। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर भी गंदा बयान दिया। इसको लेकर कोर्ट में अब चार्जशीट भी फाइल हुई है। उनके यह व्यवहार और बयानबाजी नहीं चलेगी। इसी लिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Hindi News / Rampur / आजम खान के अपने ही गढ़ में नाराज किसानों ने निकाली अर्थी, माफी न मांगने तक प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.