दो दर्जन किसानों ने सांसद आजम खान की अर्थी निकाली
सोमवार सुबह करीब दो दर्जन किसानों ने रामपुर सांसद आजम खान की अर्थी को तैयार किया है। उसके बाद सभी लोगों ने पूरी रस्मों के साथ उस अर्थी को उठाया और नगर के मोहल्लों में घुमाया। आजम खान विरोधी नारे लगाए। इसके बाद किसानों ने दिल्ली- लखनऊ हाईवे 24 पर अर्थी रख कर आग लगा दी। किसान संघ के नेताओं का यह कहना है कि जब तक आजम खान संसद में माफी नहीं मांगेंगे, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि आजम के गलती मानने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।
फसल में पानी देने खेत में गए किसान की करंट लगने से हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया दोषी
महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है आजम
किसान संघ के नेताओं का कहना है कि आजम खान साहब महिलाओं के प्रति कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुके है। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर भी गंदा बयान दिया। इसको लेकर कोर्ट में अब चार्जशीट भी फाइल हुई है। उनके यह व्यवहार और बयानबाजी नहीं चलेगी। इसी लिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।