रामपुर जिले के थाना भोट नैनीताल हाईवे पर बाइक से जा रहे भाकियू टिकैत के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उनके घर में कोहराम मच गया।
सोमवार को करीब साढ़े चार बजे मनकरा गांव निवासी भाकियू टिकैत के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान साबिर अली (63) लालाबाला बाग के चौराहे की तरफ से आ रहे थे। जैसे ही वह नैनीताल हाईवे स्थित मनकरा गांव के पास बने अमृत सरोवर के पास बने कट के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह कार के नीचे दब गए। जिसके बाद राहगीरों ने कार को पलटकर उन्हें बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें