यह भी पढ़ें
ताजमहल में ‘प्रधान’ को फोटो खींचना पड़ा भारी, कोलकाता की युवती ने जमकर धुना
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मुरादाबाद जिले की सीमा में हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के बादशाही मंडी निवासी आबकारी निरीक्षक दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी वर्तमान में शामली में तैनात थे। 30 जनवरी को प्रयागराज में उनकी बेटी की शादी थी। वे ड्यूटी से अवकाश लेकर बेटी के हाथ पीले करने प्रयागराज गए थे। उन्होंने 31 जनवरी की सुबह बेटी को विदा किया था। इसके बाद वे एक फरवरी को ड्यूटी के लिए बोलेरो कार से निकल पड़े थे। कार में उनके साथ शामली निवासी चालक अंकित भी था। शनिवार आधी रात उनकी कार मुरादाबाद टोल टैक्स से आगे निकली ही थी कि सामने से आते हुए टैंकर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आबकारी निरीक्षक को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम व अधिकारी भी पहुंच गए। अवधेश राम ने बताया कि मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी पहले रामपुर जिले में भी तैनात रह चुके थे।