रामपुर से कांग्रेस से पूर्व सांसद रहीं बेगम नूर बानो ने आत्मघाती हमले पर कहा कि यह यह बहुत बुरा हुआ है। साथ ही इसका असर हम सभी पर पड़ेगा। भाजपा को यह मालूम नहीं है कि वो हमले को किस तरीके से इस्तेमाल करेगी। फौज का काम था और उनके अपने लोग थे। अपनी सिक्योरिटी थी और उनको अपने लोग से मालूम था कि ऐसा हो सकता है। मैं वही कह रही हूं जो मैंने टीवी पर सुना और देखा उनको पहले से पता था कि हमला हो सकता है तो आखिर एहतियात क्यों नहीं बरती।
उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी होने के बाद भी आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई। आपको बता दे कि बेगम नूर बानो आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला रामपुर के कस्बा शाहाबाद में आईं हुई थी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया।