यह भी पढ़ें
लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरनगर में बन रहे थे तमंचे-बंदूक, 50 से अधिक तैयार और 70 से ज्यादा अधबने हथियार बरामद
सरेआम उठक-बैठक लगाने के बाद युवकाें ने अपनी गलती मानी और भविष्य में इस गलती को कभी ना दोहराने की बात कही। इस तरह जिलाधिकारी ने युवाओं काे हिदायत देकर छोड़ा। इस दाैरान जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि भविष्य में बिना मास्क लगाए सड़कों पर नज़र पड़े तो बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी बसूला जाएगा। यह भी पढ़ें
बहु के साथ ससुर करता था गलत काम, पति मुंह खोलने पर देता है जान से मारने की धमकी
बतादें कि रामपुर में कोरोना ( Corona virus) के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 525 है जबकि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्यां 109 है। ये संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना से अब तक जिले में बच्चे महिला समेत 12 लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके लाेग संक्रमण के खतरें काे लेकर गंभीर नहीं हैं। डीएम-एसपी एडिशनल एसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत जिले की तहसीलों के सभी एसडीएम अपने-अपने इलाकों में सड़कों पर भृमण करके जनता से अपील कर रहें हैं कि वह बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले और वायरस के खतरे काे गंभीरता से लें। यह भी पढ़ें