खुलासा: हार्ट अटैक से हुई थी क्वारंटॉइन सेंटर में ड्यूटी करने वाली एनएनम की माैत !
गाड़ियां जाते देख भड़के
डीएम रामपुर प्राइवेट गाड़ी से लॉक डाउन की स्थिति जानने जिला मुख्यालय से बिलासपुर पहुंच गए। उनके सामने ही बड़ी संख्या में लोग बेरोकटोक आ जा रहे थे। जिसे देख डीएम बिफर गए और पुलिस कर्मियों से कहा कि गाड़ियां क्यों नहीं रोकीं जा रहीं। गाड़ी रोकिये। डीएम के तेवर देख पुलिस कर्मी भी सहम गए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बॉर्डर पर आप लोगों की ढील की वजह से वाहन आ-जा रहे हैं।
बहन से हुई छेड़छाड़ तो आरोपी के पास पहुंच गए दो भाई, फिर दिखा खौफनाक मंजर
लगातार कर रहे चेकिंग
यहां बता दें कि इससे पहले डीएम आधी रात में बाइक से तो कभी गमछा बांधकर पैदल ही अलग-अलग इलाकों में लॉक डाउन का पालन कैसे हो रहा है, जानने निकल रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कंट्रोल रूम में कैसे लोगों की शिकायतों का निस्तारण हो रहा है। उसे जानने के लिए भी एडीएम फायनेंस से फोन करवाया। डीएम के इस तरह से काम करने से अधीनस्थों में भी हड़कंप मचा हुआ है।