रामपुर

आजम खां के मेडिकल कॉलेज को कोरोना से लड़ने के लिए क्वॉरंटीन वार्ड में किया गया तब्दील

जिला प्रशासन ने डॉक्टर्स और नर्सों और वार्डब्वॉय की लगाई ड्यूटी

रामपुरApr 14, 2020 / 08:24 pm

Iftekhar

 

रामपुर. समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के मेडिकल कॉलेज को अब रामपुर के जिला प्रशासन ने 100 बेडों का क्वॉरंटीन सेंटर में तब्दील कर दिया है। इसमें से 40 बेडों को इमरजेंसी वार्ड में एटैच कर दिया गया है। गौरतलब है कि ये मेडिकल कॉलेज पिछले साल यानी मई 2019 में राजनीतिक उठापठक के बाद बन्द हो गया था।

यह भी पढ़े़ें: क्वॉरंटीन सेंटर में खराब व्यवस्था की वजह से 16 लोगों के भागने के बाद डीएम ने एसडीएम को हटाया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि फिलहाल हमने वहां पर 12 डॉक्टरों 6 नर्सों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा 6 एलटी, 6 फार्मेसिष्ट लगाए हैं और 12 वार्ड बाय हैं और 6 स्वीपर भी लगाए गए हैं। अब जो भी कोरोना सम्भावित या कोरोना पोजिटिव मरीज जिला प्रशासन की स्वास्थ्य विभाग टीम को मिलेंगे। वह सीधे मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में बने मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान 21 दिन में यूपी के इस जिले में दर्ज हुए 135 मुकदमे, 508 को किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि 2 दिन पहले रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के बंद पड़े मेडिकल कॉलेज को टेकओवर किया था। पत्रिका उत्तर प्रदेश से खास बातचीत में उन्होंने कहा था कि हम 2 दिन के भीतर ही इस मेडिकल कॉलेज को क्वॉकंटीन सेंटर बनाएंगे, जिसमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना सम्भावित लोगों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा उन्होंने नगरपालिका के कई सारे कर्मचारियों को साफ-सफाई के काम में लगाया था। इस दौरान साफ-सफाई के काम के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की अच्छे से धुलाई कराई गई और बाद में पूरे मेडिकल कॉलेज को सैनिटाइज कराया और अब डॉक्टर्स वहां तैनात कर दिए हैं।

ह भी पढें: कोरोना कर्मवीर: इस लड़की ने स्कूटी को ही बना लिया राशन बैंक, हर दिन सैकड़ों तक पहुंचा रही मदद

मेडिकल कालेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर से 500 मीटर की दूरी पर अलग डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ के रहने और खाने का इंतजाम कराया गया है । सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार की रात में ही पुलिस ने पूरे मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय कैंपस को चारों तरफ से सील कर दिया है, ताकि कोई भी शख्स मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के अंदर न जा सके और न ही मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से बाहर सड़क की ओर आ सके।

Hindi News / Rampur / आजम खां के मेडिकल कॉलेज को कोरोना से लड़ने के लिए क्वॉरंटीन वार्ड में किया गया तब्दील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.