रामपुर

Big Breaking: Rampur CRPF Camp आतंकी हमले में कोर्ट का फैसला, 6 आतंकी दोषी ,चार को मिली फांसी

Highlights

चार आतंकियों को मिली फांसी
एक को आजीवन कारावास और एक को दस वर्ष की कैद
लगभग बारह वर्ष चला मुकदमा

रामपुरNov 02, 2019 / 05:34 pm

jai prakash

रामपुर: सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले के बारह साल पुराने मामले में आज स्थानीय एडीजे तीन ने अपना फैसला सुना दिया है। जिसमें छह आरोपियों में चार को फांसी की सजा जबकि एक को आजीवन कारावास और एक को दस वर्ष की सजा सुनाई गयी है। कोर्ट ने शुक्रवार को ही सुनवाई पूरी कर ली थी और दो आरोपियों को बरी करते हुए छह को दोषी माना था। आज सुबह सभी छह आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया। जहां एडीजे अनिल कुमार ने अपना फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें पिता करते हैं खेती और बेटा पहुंच गया परमाणु विभाग तक, अब मिला ऐसा सम्मान किया देशभर में हो गया नाम

इन्हें मिली सजा

कोर्ट ने आतंकी मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद फारूक, सलाउद्दीन , इमरान शहज़द को फांसी और जंग बहादुर को आजीवन कारावास व फहीम अंसारी को दस वर्ष की सजा सुनाई है। इन सभी पर सीआरपीएफ कैम्प में आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप था। इस मुकदमे की सुनवाई 2010 से लगातार चल रही थी। सभी की निगाहें आज के फैसले पर टिकी थी। इस हमले में एक रिक्शा चालक सहित सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों से की लूट, पता लगाने में जुटी पुलिस

Hindi News / Rampur / Big Breaking: Rampur CRPF Camp आतंकी हमले में कोर्ट का फैसला, 6 आतंकी दोषी ,चार को मिली फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.