रामपुर

Rampur : आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाने पर कोर्ट का फैसला आज

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाने की अनुमति के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसपर अदालत ने जिलाधिकारी को आदेश दिए कि 24 सितंबर तक तीन मजिस्ट्रेट का पैनल बनाकर दें। इस मामले में आज कोर्ट सुनवाई करेगा।

रामपुरSep 24, 2022 / 12:10 pm

Jyoti Singh

Court decision today on conducting search operation in Jauhar University

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) की जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) में लगातार छापेमारी का दौर जारी है। उनके बेटे अबदुल्ला आजम (Abdulla Azam) के करीबी सालिम और अनवर की निशानदेही से पुलिस ने यूनिवर्सिटी से अब तक नगर निगम की मशीन, फर्नीचर, अलमारियां और किताबें बरामद की हैं। इसी सिलसिले में सर्च अभियान चलाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर अदालत (Court) आज अपना फैसला सुनाएगी। अदालत ने फैसले से पहले जिलाधिकारी से तीन मजिस्ट्रेट का पैनल बनाने के आदेश दिए हैं। ये पैनल ही इस मामले पर सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़े – आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से अब मदरसा आलिया से चोरी हुआ फर्नीचर बरामद

सर्च अभियान की अनुमति के लिए दिया था प्रार्थना पत्र

बता दें कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के कमरे की दीवार को तोड़कर गंज कोतवाली पुलिस ने मदरसा आलिया से चोरी हो चुकीं किताबें, अलमारी और अन्य फर्नीचरों की बरामदगी की है। जिसकी पहचान मदरसा आलिया ओरियंटल कॉलेज के प्रिंसिपल जुबैर अहमद खान ने की थी। उन्होंने बताया कि ये वही फर्नीचर हैं, जो लाइब्रेरी में थे। प्रिंसिपल ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने इस बाबत मुकदमा भी दर्ज कराया था। वहीं गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने भी अदालत में जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाने की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
यह भी पढ़े – फिर मुश्किलों में आजम खान, अब नगर पालिका की तिजोरी चुराने का लगा आरोप

यूनिवर्सिटी से नपा के गायब दस्तावेज मिलने की उम्मीद

दरअसल, कोतवाली पुलिस को यूनिवर्सिटी से नगर पालिका के गायब दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। इसके लिए पुलिस ने एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाने की अनुमति मांगी थी। इस पर अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। अदालत ने जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि 24 सितंबर तक तीन मजिस्ट्रेट का पैनल बनाकर दें। इसके बाद प्रार्थना पत्र पर फैसला लिया जाएगा। शहर कोतवाली प्रभारी गजेंद त्यागी ने बताया कि अदालत मजिस्ट्रेट का पैनल मिलने के बाद ही कोई पैसला करेगी।

Hindi News / Rampur / Rampur : आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाने पर कोर्ट का फैसला आज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.