दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस में इसे कोरोना सेंटर ले जाना चाहती थी और युवक जाना नही चाहता था। इसी बात को लेकर काफी देर तक युवक ने हंगामा काटा। हाईवाेल्टेज ड्रामे के बाद कई बड़े नेताओं से भी स्वास्थ विभाग के अफसरों से बात कराई। इसके बाद भी जब युवक तैयार नहीं हुआ ताे स्वास्थ विभाग की टीम ने पुलिस बुला ली। इस दौरान युवक समेत उसके पूरे परिवार को करीब दस लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस में बैठाया।
साेमवार काे जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले, हालांकि राहत की बात यह रही कि दो पुराने मरीज ठीक भी हाे गए। पुराने मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि तीन जून को भेजे सेंपल की ज्यादातर रिपोर्ट रविवार को मिल गई थी। कुछ सेंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी जो सोमवार को मिली। इनमें 10 निगेटिव हैं, जबकि दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मिले युवकों में एक थाना सिविल लाइन्स के गोवन कालोनी का है, जो कुवैत से आया था। दूसरा युवक शहजादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया का है। वह हरियाणा से आया था। दोनों होम क्वारंटीन थे। रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों संक्रमितों को जौहर यूनिवर्सिटी में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।