यह भी पढ़ें- यूपी में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 30317 नए कोरोनावायरस पाजिटिव, मौत की संख्या सुन चौंक जाएंगे बता दें कि रामपुर के सांसद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं। दोनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन किया गया है। समय-समय पर जिला अस्पताल की टीम उनकी जांच कर रही है। सांसद आजम खान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार देर रात उन्हें इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करना था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9 बजे उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए कारागार के मुख्य द्वार पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एंबुलेंस पहुंची।
सूत्रों की मानें तो रात एक बजे आजम खान ने अपने आपको ठीक बताते हुए लखनऊ जाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन घंटों तक आजम खान को लखनऊ ले जाने के लिए मनाने में जुटा रहा। एक बार आजम खान मान भी गए, लेकिन अंत में उन्होंने सीएमओ की जांच के बाद ही लखनऊ जाने की बात कह दी।