23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में सिपाही अंकित ने सर्विस राइफल से की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के थाना टांडा परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब सिपाही अंकित ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इस घटना में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rampur constable committed suicide

गोली की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अंकित को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

घटना का विवरण  

अंकित मूल रूप से बुलंदशहर जिले के ढलना गांव का निवासी था और वर्ष 2018 में पुलिस बल में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान उसने अचानक अपनी सर्विस राइफल से ठुड्डी के नीचे गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने सभी तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड की जांच के लिए मेडिकल स्टोर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर, मेडिकल स्टोर मालिक ने क्या कहा?

पुलिस जांच में जुटी 

एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अंकित किससे बात कर रहा था और उसने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और वे जल्द ही रामपुर पहुंचने वाले हैं। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ करेगी ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।  

आगे की कार्रवाई 

शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फोन कॉल डिटेल्स और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी जानकारी की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे निजी या मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।