
गोली की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अंकित को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंकित मूल रूप से बुलंदशहर जिले के ढलना गांव का निवासी था और वर्ष 2018 में पुलिस बल में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान उसने अचानक अपनी सर्विस राइफल से ठुड्डी के नीचे गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने सभी तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।
एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अंकित किससे बात कर रहा था और उसने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और वे जल्द ही रामपुर पहुंचने वाले हैं। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ करेगी ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फोन कॉल डिटेल्स और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी जानकारी की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे निजी या मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।
Published on:
24 Mar 2025 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
