आपको बतादें कि एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा रामपुर जिले में खोए और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत साइबर सेल और एसओजी की टीम ने विभिन्न स्थानों से 150 मोबाइल बरामद लिए। जिनकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने मोबाइल बरामद करने के बाद मोबाइल स्वामियों से संपर्क कर दफ्तर बुलाया और मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिले में मोबाइल चोरी और खोए होने की शिकायत पर टीमों को लगाया गया था। टीम द्वारा 150 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द कर दिए गए है। अपने मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।