scriptरामपुर पुलिस का सराहनीय काम, चोरी हुए 150 मोबाइल लौटाए, खिल उठे चेहरे | Commendable work of Rampur Police 150 stolen mobiles returned | Patrika News
रामपुर

रामपुर पुलिस का सराहनीय काम, चोरी हुए 150 मोबाइल लौटाए, खिल उठे चेहरे

Rampur: रामपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 150 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे हैं। अपना मोबाइल वापस पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।

रामपुरOct 13, 2023 / 08:44 am

Mohd Danish

commendable-work-of-rampur-police-150-stolen-mobiles-returned.jpg
Rampur Police: पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय में जो मोबाइल चोरी हुए थे। उन मोबाइल को बरामद कर 150 मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे हैं। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोबाइल फोनों की कीमत 14 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए है। अपना मोबाइल वापस पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे।
यह भी पढ़ें

शफीकुर्रहमान बर्क ने किया AMU के छात्रों का बचाव, बोले- बीजेपी की आंखों में 24 घंटे खटकता है

आपको बतादें कि एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा रामपुर जिले में खोए और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत साइबर सेल और एसओजी की टीम ने विभिन्न स्थानों से 150 मोबाइल बरामद लिए। जिनकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने मोबाइल बरामद करने के बाद मोबाइल स्वामियों से संपर्क कर दफ्तर बुलाया और मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिले में मोबाइल चोरी और खोए होने की शिकायत पर टीमों को लगाया गया था। टीम द्वारा 150 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द कर दिए गए है। अपने मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

Hindi News / Rampur / रामपुर पुलिस का सराहनीय काम, चोरी हुए 150 मोबाइल लौटाए, खिल उठे चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो