scriptसरकार की वजह से देश में बन रहे गृह युद्ध जैसे हालात: टिकैत | Civil war-like situation in the country due to the government: Tikait | Patrika News
रामपुर

सरकार की वजह से देश में बन रहे गृह युद्ध जैसे हालात: टिकैत

राकेश टिकैत ने अब सरकार के पास दो माह का समयपांच सितंबर काे बुलाई गई किसानाें की महापंचायत

रामपुरJul 18, 2021 / 05:22 pm

shivmani tyagi

tikait.jpg

Rakesh Tikait Kisan Neta

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर ( rampur ) भारतीय किसान यूनियन ( BKU ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait Kisan Neta ) ने कहा है कि देश में गृह युद्ध के हालात बन रहे हैं। खुद ही सवाल उठाते हुए उन्हाेंने कहा कि अगर यह युद्ध सरकार और किसान के बीच होगा ताे इससे सबसे बड़ा नुकसान जय जवान जय किसान के नारे को होगा क्योंकि युद्ध में जवान और किसान टकराएंगे ऐसे में दोनों मर मिटेंगे ताे फिर जय-जवान जय किसान कहा बचेगा।
यह भी पढ़ें

संघ और सरकार के बीच तालमेल पर लखनऊ में हुई बैठक

दरअसल राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait Kisan Neta ) रामपुर पहुंचे थे। यहां उन्हाेंने कहा कि सरकार सुन नहीं रही है। हर चीज मेंहगी होती जा रही है। खेती की लागत बढ़ती जा रही है। किसान की उपज का लाभ किसान को नहीं मिल रहा। सात माह बीत गए इस आंदोलन को सरकार मान नहीं रही। अब सरकार को स्पष्ट बताना होगा कि वह किसानों की बात मानेगी या नहीं। टिकैत ने साफ शब्दों में कहा कि किसान वापस जाने वाला नहीं है । उन्हाेंने कहा कि सरकार काे किसानाें ने दाे माह का समय दिया है। पांच सितम्बर को बड़ी पंचायत बुलाई है । फिर किसान खुद अपना निर्णय करेंगे।

Hindi News / Rampur / सरकार की वजह से देश में बन रहे गृह युद्ध जैसे हालात: टिकैत

ट्रेंडिंग वीडियो