पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा योगी सरकार ने मनचलों से निपटने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया था। इस दल की महिला सिपाही टीम के साथ कॉलेज के बाहर लोगों को छेड़छाड़ से निपटने के तरीके बता रही थीं। इस दौरान दो युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया है। इनमें एक युवक खुद को सीआईएसएफ (CISF) का दारोगा बता रहा है। पुलिस ने दरोगा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
तीन तलाक पीड़िता की पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट, दो माह से काट रही है थाने के चक्कर
सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय है एंटी रोमियो दल एसपी अजयपाल शर्मा के आदेश पर इन दिनों सभी थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो दल सक्रिय है। इसमें शामिल महिला सिपाही और दरोगा सादे कपड़ाें में जिले भर में घूम रहे हैं। दस्ते के सदस्य स्कूल-कॉलेजों में जाकर छात्राओं को मनचलों से निपटने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। मंगलवार को शाहबाद में नियुक्त एंटी रोमियो दल की टीम बिलारी रोड पर बड़ा गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्राओं को समझा रही थी। टीम में एसआई लक्ष्मण सिंह के साथ महिला सिपाही भी शामिल थीं। वे सभी सादे कपड़ों में घूम रहे थे। इस बीच कॉलेज से बाहर निकलकर टीम वहां खड़े लोगों को भी सुरक्षा के संबंध में जानकारी देने लगी। यह भी पढ़ें