रामपुर

Video: धोखाधड़ी में फंसा सपा नेता आजम खान का पूरा परिवार, विधायक बेटे आैर सांसद पत्नी समेत आजम के खिलाफ केस दर्ज

सपा नेता आजम खान, उनकी सांसद पत्नी आैर विधायक बेटे के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का केस दर्ज

रामपुरJan 04, 2019 / 04:08 pm

lokesh verma

धोखाधड़ी में फंसा सपा नेता आजम खान का पूरा परिवार, विधायक बेटे आैर सांसद पत्नी समेत आजम के खिलाफ केस दर्ज

रामपुर. सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान, उनकी राज्यसभा सांसद पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोतवाली गंज में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह मुकदमा भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना की तहरीर पर किया है। बता दें कि उन्होंने विधायक अब्दुल्ला आजम पर दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप लगाया था। इस पर विधायक अब्दुल्ला आजम का कहना है कि इन सभी ज्यादतियों का बदला जनता आगामी लोकसभा चुनाव में लेगी। वहीं, भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज होने पर इसे न्याय की जीत बताया है। उन्होंने कानून पर भरोसा जताते हुए कहा है कि जल्द ही इस प्रकरण में गिरफ्तारी भी होगी।
यह भी पढ़ें

गोकशी को लेकर मुस्लिमों ने कर दिया एेसा एेलान कि हर तरफ हो रही तारीफ

उल्लेखनीय है कि यूपी में सत्ता बदलते ही सपा नेता आजम खान के प्रतिद्वंदी आकाश और नवाब परिवार के नवाबजादे काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां ने सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र में उम्र को लेकर चुनाव आयोग और हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। बहरहाल अभी उस मामले में कोर्ट से तो कोई बड़ा आदेश नहीं आया है, लेकिन पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश ने सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी सामने लाकर के बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उसी को लेकर बीते दिनों आकाश ने लखनऊ में प्रेसवार्ता करके लखनऊ की मीडिया को बताया था और अब उसी मामले में गंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है।
VIDEO: दूसरी कक्षा की इस बच्ची ने किया था ऐसा काम, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन पर बधाई

बता दें कि सपा नेता आजम खान फिलहाल में नगर विधायक हैं तो वहीं उनकी पत्नी तंजीम फातिमा राज्यसभा सांसद हैं। इसके अलावा अब्दुल्ला आजम स्वार टांडा से पहली बार विधायक बने हैं। रामपुर में इस वक़्त सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार सपा नेता आज़म खान का है, लेकिन इसके बावजूद उनके राजनीतिक विरोधी उन पर भारी पड़ रहे हैं। पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश ने मीडिया को बताया है कि सपा नेता आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला अाजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाएं हैं, जो अपराध है। पहला प्रमाण पत्र सपा नेता आजम खान ने लखनऊ हजरत गंज से बनबाया है तो दूसरा नगरपालिका परिषद रामपुर से। आकाश का आरोप है कि यह सब आजम खान ने अपने बेटे को चुनाव मे लड़ाने के लिए करवाया है, क्योंकि आजम खान के बेटे की उम्र चुनाव लड़ने के लायक ही नहीं थी, लेकिन जनाब ने यह खेल कर उन्हें चुनाव लड़वा दिया और वह चुनाव जीत भी गए। हालांकि अब ये तीनों फंस गए हैं।
अनजाने शहर में प्रेमी को तलाशने के लिए भटक रही है ये युवती, इसकी दर्दभरी दास्तां सुन सहम जाएंगे, देखें वीडियो-

भाजपा नेता आकाश का कहना है कि सपा नेता आज़म खान ने षड्यंत्र रचकर ही अपने बेटे के दो-दो जगहों से जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि दुनियां में कोई एक बार जन्म लेता है तो उसका एक ही जन्म प्रमाण पत्र होता है, लेकिन आजम के बेटे के दो-दो प्रमाण पत्र आमने आए हैं, जिनकी जांच पड़ताल अब पुलिस ने शुरू कर दी है।
इस मामले में सीओ सिटी ओपी आर्या ने बताया है कि भाजपा नेता आकाश के प्रार्थना पत्र पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके जांच की जा रही है। प्रार्थना पत्र में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे व पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा पर दो अलग-अलग जगहों से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है। उनके आरोप में कितनी सत्यता है इसकी जांच कराई जा रही है। इस मामले को लेकर कोतवाली गंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बुलंदशहर हिंसा: भारी पुलिसबल की मौजूदगी में कोर्ट में पेश किया गया हिंसा का मुख्यारोपी योगेशराज, देखें वीडियो-

Hindi News / Rampur / Video: धोखाधड़ी में फंसा सपा नेता आजम खान का पूरा परिवार, विधायक बेटे आैर सांसद पत्नी समेत आजम के खिलाफ केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.