जया प्रदा भी आजम खान पर भड़कीं 29 जून 2019 को नगर के खुशबू मैरिज हाॅल में आजम खान ने स्कूली बच्चों के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी। मंच पर आजम खान ने रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा का नाम लिए बिना अभद्र टिपपणी की। इसको लेकर जया प्रदा भड़क गईं। उन्होंने सोमवार शाम को प्रेस कांफ्रेन्स में आजम खान पर कार्रवाई की बात कही थी। रात को भाजपा नेता आकाश हनी ने कोतवाली सिविल लाइंस में एफआईआर दर्ज करा दी।
यह भी पढ़ें
Exclusive: क्लास में पढ़ाने गईं जया प्रदा ने कंट्री की यह स्पेलिंग लिखी, जिसने भी देखा चौंक गया- देखें वीडियो
यह कहा थाना प्रभारी ने केस दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता भी एक्शन में आ गए हैं। आनन-फानन में सपाइयों ने मीडिया को मैसेज करके बताया है कि मंगलवार को वह सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे। वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी राधे श्याम का कहना है कि आजम खान समेत 1 1 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें
BIG NEWS: आजम के विवादित शब्द पर भड़कीं जया प्रदा, बोलीं- आजम खान और एसटी हसन को छाेड़ूंगी नहीं
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर – आजम खान (सपा सांसद) – शाहनवी खां उर्फ रानू खां (आजम के बेहद करीबी) – अदीब आजम खान (आजम के बेटे) – अजहर खान (नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष) – ओमेंद्र चौहान (सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष) – सय्यद असलम आकिब – सलमान अहमद – मुराद खान – महबूब उर्फ हीरो – फैज आमिर – कैप्टन वसीम खान
यह भी पढ़ें