तीन साल पुराना है मामला मामला तीन साल पुराना है। यतीमखाना सरायगेट निवासी नसीमा खातून ने आरोप लगाया है कि 15 अक्तूबर 2016 की सुबह आजम खान के कहने पर तत्कालीन सीओ आलेहसन समेत 25 लोगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, इसमें आजम खान के मीडिया प्रभारी भी शामिल रहे थे। उस दौरान वे पीड़िता के घर से बकरी, भैंस और बछड़ा भी ले गए थे। उन पर मकान पर बुलडोजर चलवाने का भी आरोप लगा है। उन पर परिवार के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है, जिसमें महिला के पति की मौत हो गई थी। वे घर से दो नेकलेस, दो बालियां, सोने की एक अंगूठी और पायल लूट ले गए थे। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें