यह भी पढ़ें
खुलासा: अवैध सम्बंध बनाने से इंकार करने पर ब्वायफ्रैंड ने ही की थी अमरीन की हत्या !
रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवकों में 3 बरेली जनपद से हैं जबकि एक बदायूं जनपद का रहने वाला है। इनका मास्टरमाइंड बीटेक का छात्र है जो बदायूं का रहने वाला है। यह चारों दाेस्त लोगों के अकाउंट हैक करके उनका पैसा अपने अकाउंट में कर ट्रांसफर कर लिया करते थे और फिर उस रकम से शॉपिंग करते थे। यह भी पढ़ें
हापुड़ में ऑनर किलिंग : पिता व भाइयों पर युवती की बेरहमी से हत्या करने के आराेप
तकरीबन 15 लाख रुपये इनके अकाउंट में मिले हैं। इसके अलावा कई लाख रुपए के समान इन से बरामद हुए हैं जो रकम इन्हाेंने लाेगाें के अकाउंट से निकाली थी उसी रकम से इन्होंने अलग-अलग जगहों से शॉपिंग की है। एसपी का कहना है कि अब इनके सभी बैंक खातों की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाने की काेशिश की जा रही है कि इन्हाेंने कहां-कहां से कितना पैसा निकलाना था। बगैर ओटीपी के ही निकाल लेते थे पैसा दरअसल, रामपुर में लोगों के बैंक खातो से पैसा निकल रहा था। कुछ लोगों ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा था कि उनके मोबाइल पर कोई ओटीपी नहीं आया। बावजूद इसके अकाउंट से पैसा गायब हो गया। लगातार इस तरीके की जब कई शिकायतें मिली ताे पुलिस ने उन शिकायतों पर काम शुरू किया। इसके बाद यह गिराेह पकड़ में आया है।