रामपुर

VIDEO: आजम खान पढ़ रहे थे ईद की नमाज उसी वक्त पीछे बच्चा कर रहा था यह काम, वीडियो वायरल

देश भर में शांती पूर्वक मनाई जा रही ईद
नमाज के दौरान बच्चे का क्यूट वीडियो
आजम खान पढ़ रहे थे नमाज बच्चा कर था कुछ ऐसा

रामपुरJun 05, 2019 / 12:20 pm

Ashutosh Pathak

आजम खान पढ़ रहे थे ईद की नामज उसी वक्त पीछे बच्चा कर रहा था यह काम, वीडियो वायरल

रामपुरEid 2019 देश भर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। फिजाओं में चारों तरफ खुशियां बखरी हुईं है। लेकिन इस बीच रामपुर से एक तस्वीर सामने आई है जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है और ये हल्की सी मुस्कान आपके अंदर से आती है जो असल मायने में खुशी होती है। दरअसल हाल ही में श्रीनगर से एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक बच्ची नमाज अदा कर रहे अपने पिता की पीठ पर चढ़ बैठी। जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हुआ, वहीं अब रामपुर से भी एक बच्चे की वीडियो सामने आई है।
ये भी पढ़े: सपा के इस दिग्गज नेता की हत्या के बाद सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

कहते हैं बच्चे भगवान का रुप होते हैं, वो जो भी करते हैं अबोध होकर करते हैं और कई बार वो कुछ ऐसा करते हैं जो लोगों के मन को भा जाता है। ईद के दिन जहां सभी नमाज अदा कर सजदा कर रहे हैं उस वक्त बच्चा इधर-उधर सबको हैरान हो कर सबको देख रहा है।
ये भी पढ़े: करोड़ों की ठगी करने वाले अभिनव मित्तल और उसकी पत्नी को पुलिस ने कराई यह मौज, 6 पुलिसकर्मी हो गए सस्पेंड

दरअसल वीडियो सपा नेता आजम खान के नमाज के दौरान की है। जब वह नगर की ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे। जिस वक्त सभी सिर झुका कर सजदा कर रहे थे उसी वक्त वहीं बैठा एक बच्चा चारो तरफ देख रहा है। वीडियो ईद की सुबह की नमाज के दौरान की है।
ये भी पढ़े: VIDEO: लापता बेटी के घर लोटने पर पिता ने डांटा, तो दरोगा ने तोड़ दिया पिता का हाथ

 

 

Hindi News / Rampur / VIDEO: आजम खान पढ़ रहे थे ईद की नमाज उसी वक्त पीछे बच्चा कर रहा था यह काम, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.