यह भी पढ़ें
महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर हिन्दू महासभा ने इस तरह मनाया शौर्य दिवस, देखें वीडियो आजम खान ने कहा कि किसी धार्मिक स्थल बनाने के लिए सरकार किसी भी तरीके से इन्वॉल्व नहीं हो सकती। इसकी इजाजत हमारा संविधान नहीं देता। कोई मन्दिर, कोई मस्जिद, गुरुद्वारा या कोई चर्च सरकार नहीं बनवा सकती। अब सरकार से मंदिर निर्माण की दरख्वास्त लगाना ही लोगों को छलना है। लोगों के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने भी यही परेशानी है। देश एनार्की की तरफ चला गया है। इससे देश को बचाने की ज़रूरत है। अगर एनार्की हो गई तो हम इराक़, अफगानिस्तान और मिस्र जैसे हालात पर पहुंच जाएंगे। यह भी पढ़ें
फ्लाईओवर से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान, शव के पास से मिली डायरी ने बेटे और बहू के खोल दिए ‘कई राज’, देखें वीडियो कुम्भ में यूपी कैबिनेट की बैठक पर बोले आजम इस दौरान आजम खान ने कुम्भ में यूपी कैबिनेट की बैठक पर कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं को उनकी हैसियत बता दी है कि हमारे लिए राजनीति ऊपर है। जब हनुमान जी को उनकी जाति बता दी तो इसमें भी ताज्जुब की बात नहीं है।