यह भी पढ़े – एक के बाद एक दर्ज हो रहे मुकदमों पर छलका आजम का दर्द, बोले सारे मुकदमे हम पर ही होंगे क्या? ईडी ने रामपुर में जांच पड़ताल भी की थी
दरअसल जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन कब्जाने को लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सरकार से शिकायत की थी। इसमें यूनिवर्सिटी के लिए अवैध रूप से धन एकत्र करने का उल्लेख किया गया था। यह शिकायत भी ईडी के पास पहुंच गई। ईडी ने आजम खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। वहीं केस दर्ज करने के बाद ईडी ने रामपुर में जांच पड़ताल भी की थी। बता दें कि ईडी की टीम मई के महीने में रामपुर आई थी। यहां जांच के दौरान जमीनों के अभिलेख खंगाले गए थे। उस समय आजम सीतापुर जेल में बंद थे।
यह भी पढ़े – भगवान की तस्वीरों वाले अखबार में मीट बेचने के मामले पर सपा सांसद शफीकउर्रमान बर्क बोले, ये कहां का गुनाह? आजम के परिवार पर भी ईडी की तिरछी नजर
हालांकि रामपुर पहुंची ईडी की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी में पहुंचकर निरीक्षण किया था। साथ ही जेल में बंद आजम खां से ईडी ने दो बार पूछताछ की थी। उस समय सिर्फ आजम ही ईडी के निशाने पर थे। लेकिन अब उनके परिवार पर भी ईडी की तिरछी नजर पड़ गई है। उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम और पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा को भी लखनऊ बुलाया गया। अब्दुल्ला बुधवार को लखनऊ पहुंच गए और ईडी के सामने पेश हुए। उनसे लंबी पूछताछ की गई थी। जिसपर आजम खान ने मीडिया से कहा कि ईडी सीडी जो भी बुलाएगा, जाएंगे और कुछ नहीं बताएंगे।