रामपुर

अभिभावकों को राहत, 28 स्कूलों में होगा आरपीएस की छात्राओं का प्रवेश

Rampur News: सपा नेता आजम खान का रामपुर पब्लिक स्कूल गर्ल्स विंग बंद होने के बाद अब छात्राओं को दूसरे स्कूलों में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रामपुरNov 12, 2023 / 04:44 pm

Mohd Danish

Rampur Public School News: इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शहर के 28 स्कूलों का चयन कर सूची अभिभावकों को दी है। अभिभावक इन स्कूलों में छात्राओं को प्रवेश दिला सकते हैं। एडमिशन की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की निगरानी में होगी। उनका कहना है कि छात्राओं को कोई परेशानी नहीं होगी।
छात्राओं के लिए स्कूलों की लिस्ट की जारी
आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल सील होने के बाद वहां पढ़ने वाली छात्राओं के लिए प्रशासन ने स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम भी खोला है। अभिभावक इन स्कूलों में छात्राओं को प्रवेश दिला सकते हैं।
छात्राओं को दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया हुई शुरू
विभाग ने अभिभावकों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी खोल दिया है। शिक्षा विभाग की जमीन पर जौहर ट्रस्ट की ओर से संचालित तोपखाना रोड स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल का भवन छिन चुका है। शुक्रवार को इस स्कूल के भवन को खाली कराकर प्रशासन ने सील कर दिया। शासन के आदेश पर हुई इस कार्रवाई के बाद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने छात्राओं को दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

उत्साह से मनाया जा रहा दिवाली का त्यौहार, घरों में बनी सुंदर रंगोली, खरीदारों से बाजार गुलजार

28 स्कूलों का किया गया चयन
डीएम के आदेश पर छात्राओं की पढ़ाई की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है। दोनों अफसरों ने पिछले दिनों स्कूल पहुंचकर अभिभावकों से वार्ता भी की थी। स्कूल की ओर से 565 छात्राओं की सूची बीएसए को सौंपी गई थी। इन छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शहर के 28 स्कूलों का चयन किया गया है। जिन स्कूलों का चयन किया गया है, उनमें सीबीएसई स्कूलों के अलावा यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त के साथ ही विभाग का मॉडल मांटेसरी स्कूल भी शामिल है।
अभिभावक इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिभावकों की समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम खोल दिया है। बीएसए दफ्तर में खोले गए कंट्रोल रूम के नंबर 84397 17489 के साथ ही नगर शिक्षाधिकारी के कंट्रोल रूम नंबर 0595-4063162 पर संपर्क किया जा सकता है। बीएसए संजीव कुमार ने बताया कि अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में कंट्रोल रूम पर फोन करके एडमिशन से संबंधी समस्या की शिकायत कर सकते हैं। तुरंत समाधान किया जाएगा। प्रशासन ने आरपीएस स्कूल और सपा कार्यालय खाली करा लिया।

Hindi News / Rampur / अभिभावकों को राहत, 28 स्कूलों में होगा आरपीएस की छात्राओं का प्रवेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.