रामपुर

भूमाफिया घोषित होने के बाद रामपुर नहीं आए आजम खान, सता रहा गिरफ्तारी का डर !

मुख्य बातें

सांसद बनने के बाद एक बार ही आए रामपुर आजम खान
जमीन कब्जाने के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज
प्रशासन कर दिया भूमाफिया घोषित

रामपुरAug 09, 2019 / 05:31 pm

jai prakash

Azam Khan News महिलाओं ने आजम खान को कराया एहसाह, चप्पलों से पीटकर फिर किया ये हाल

रामपुर: समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान को लेकर रामपुर का सियासी पारा खासा गर्म है। यही नहीं उन पर लगातार मुकदमों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जमीन कब्जाने के अकेले आजम खान के खिलाफ 28 मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते रामपुर जिला प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया है। भूमाफिया घोषित हुए आजम को एक महिना बीत गया लेकिन आजम रामपुर नहीं आए। उनके विरोधियों की माने तो आजम को अपनी गिरफ्तारी का डर है। इसलिए रामपुर आने से अब आजम घबरा रहे हैं।

#personoftheweek: आजम खान को लेकर रामपुर के इस नबाब ने बताई चौंकाने वाली बात

अभी गिरफतारी जैसी बात नहीं
जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आजम खान को भूमाफिया घोषित हो रहा है। एसपी रामपुर डॉ अजय पाल शर्मा ने आजम पर दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए स्पेशल सेल बनाई है। उनके मुताबिक जो धाराएं लगीं हैं उसमें गिरफ्तारी हो सकती है। वहीँ डीएम अंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक वो सांसद हैं उनके आने-जाने पर कहीं कोई रोक नहीं है। सांसद बनने के बाद वे एक बार ही शहर में आए। अभी कोई गिरफ्तारी जैसी बात नहीं है।

#onceuponatime:कभी ऐसी थी इस शहर में नबाबों की शान-ओ-शौकत, सड़कें हो जाती थी खाली

गिरफ्तारी का है डर
वहीँ आजम के धुर विरोधी कांग्रेस नेता फैसल लाला खान के मुताबिक आजम खान अपनी गिरफ्तारी के डर से रामपुर नहीं आ रहे। जब यूपी की सपा सरकार में मंत्री थे तो अपने पैतृक शहर में हर शनिवार और रविवार को आते थे। यानि आजम ने जो गलत किया है उसका ही डर अब उन्हें रामपुर आने से रोक रहा है।

सड़क पर जुमे की नमाज पर रोक लगाने पर बसपा के इस कद्दावर नेता ने कही बड़ी बात

अखिलेश ने किया बचाव
आजम के रामपुर न आने के मीडिया के सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अभी तक संसद का सत्र चल रहा था,इस वजह से फुर्सत नहीं मिली। रामपुर उनका घर है और यहां जरुर आएंगे।अभी उनकी पत्नी की तबीयत भी खराब है और उनका इलाज चल रहा है। जहां तक उन पर दर्ज मुकदमों की बात है तो उसमें वे बरी हो जाएंगे,क्यूंकि सारे मुकदमे राजनीतिक द्वेश से लगाए गए हैं।

Hindi News / Rampur / भूमाफिया घोषित होने के बाद रामपुर नहीं आए आजम खान, सता रहा गिरफ्तारी का डर !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.