#personoftheweek: आजम खान को लेकर रामपुर के इस नबाब ने बताई चौंकाने वाली बात
अभी गिरफतारी जैसी बात नहीं
जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आजम खान को भूमाफिया घोषित हो रहा है। एसपी रामपुर डॉ अजय पाल शर्मा ने आजम पर दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए स्पेशल सेल बनाई है। उनके मुताबिक जो धाराएं लगीं हैं उसमें गिरफ्तारी हो सकती है। वहीँ डीएम अंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक वो सांसद हैं उनके आने-जाने पर कहीं कोई रोक नहीं है। सांसद बनने के बाद वे एक बार ही शहर में आए। अभी कोई गिरफ्तारी जैसी बात नहीं है।
#onceuponatime:कभी ऐसी थी इस शहर में नबाबों की शान-ओ-शौकत, सड़कें हो जाती थी खाली
गिरफ्तारी का है डर
वहीँ आजम के धुर विरोधी कांग्रेस नेता फैसल लाला खान के मुताबिक आजम खान अपनी गिरफ्तारी के डर से रामपुर नहीं आ रहे। जब यूपी की सपा सरकार में मंत्री थे तो अपने पैतृक शहर में हर शनिवार और रविवार को आते थे। यानि आजम ने जो गलत किया है उसका ही डर अब उन्हें रामपुर आने से रोक रहा है।
सड़क पर जुमे की नमाज पर रोक लगाने पर बसपा के इस कद्दावर नेता ने कही बड़ी बात
अखिलेश ने किया बचाव
आजम के रामपुर न आने के मीडिया के सवाल पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अभी तक संसद का सत्र चल रहा था,इस वजह से फुर्सत नहीं मिली। रामपुर उनका घर है और यहां जरुर आएंगे।अभी उनकी पत्नी की तबीयत भी खराब है और उनका इलाज चल रहा है। जहां तक उन पर दर्ज मुकदमों की बात है तो उसमें वे बरी हो जाएंगे,क्यूंकि सारे मुकदमे राजनीतिक द्वेश से लगाए गए हैं।