बता दें कि सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान का घर गंज कोतवाली क्षेत्र में है। आजम के पड़ोसी आरिफ ने करीब सालभर पहले गंज कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरिफ ने आरोप लगाया था कि उनके घर के गेट के सामने आजम खान की कार खड़ी थी। उन्होंने गेट के बाहर से कार हटाने की बात कही तो आजम खान के भांजे फरहान ने कार चालक के भाई बिट्टू और सलमान के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया।
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आजम खान के भांजे समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस लंबे समय से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। बुधवार को पुलिस ने फरहान समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गंज कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी फरहान खुद को सांसद आजम खा का भांजा बता रहा था। क्षेत्र के लोगों में आजम खान के भांजे की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी हुई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..