दरअसल, हाल ही में आजम खान के खिलाफ एक अन्य मामले में भी पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। यूपी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में आजम खान को आदतन अपराधी बताया था। अब सुप्रीम कोर्ट से 89वें मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम खान के जेल से बाहर निकलने पर चर्चाओं का बाजार गरम है। आजम खान के गृह जनपद में उनके समर्थक बेहद खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके प्रिय नेता आजम खान उनके बीच पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी सर्वे की सुनवाई से पहले जानिए 12 पेज की रिपोर्ट की खास बातें यूपी सरकार की तरफ से किया गया विरोध बता दें कि 17 मई को रामपुर जिला कोतवाली थाने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसले को सुरक्षित रखा था। जबकि यूपी सरकार की ओर से आजम खान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए उन्हें आदतन अपराधी बताया गया था।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद : वाराणसी कोर्ट की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक हाईकोर्ट के फैसले पर जताई थी नाराजगी उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने भी सुप्रीम कोर्ट में आजम खान की जमानत याचिका का विरोध किया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पहले जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के फैसला सुनाए जाने में देरी पर नाराजगी जाहिर की थी और इसे उपहास करार दिया था।।