किताब चोरी के आरोपों पर आजम खान ने दिया ये जवाब
आजम खान द्वारा एक मीडिया संस्थान को दिए गये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर मुझे किताब चोर बताया जा रहा है। अगर ऐसा है तो बहुत बड़े- बड़े लोगों ने किबातें चुनाई हैं। किताब चोरी का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर है कहा गया तो वह दोबारा प्रधानमंत्री बन गये। मुझे किताब चोर कहा जा रहा है। इस शब्द को अपने लिए बेहद सम्मान की बात मानता हूं।
Greater Noida: पति की इन हरकतों का विरोध करने पर फोन से मिली Tripal Talaq की धमकी, थाने पहुंची महिला
रामपुर को दूसरा कश्मीर बनाने की कोशिश
आजम खान ने कहा कि मेरा लोकसभा चुनाव जीतना दो सरकारों के लिए प्रतिष्ठा का बन गई थी। यही वजह है कि अब रामपुर को दूसरा कश्मीर बनाने की हो रही है। इतना ही नहीं आजम ने दूसरी पार्टी पर ताना मारते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव जीत नहीं सके तो वहां के एसपी और डीएम ने इन्हें उपचुनाव जिताने का वादा किया है। मेरे खिलाफ यह सब प्लांट किया जा रहा है।