यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: अखिलेश यादव से मिले रामगोपाल व आजम खान, सीटों को लेकर कर दी यह बड़ी मांग
पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी सपा रामपुर में अभी वर्तमान में भाजपा सांसद डॉ. नेपाल सिंह हैं। उनकी उम्र 80 पार हो चुकी है। ऐसे में उनका टिकट कटने की भी संभावना जताई जा रही है। वैसे भी 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. नेपाल सिंह ने केवल दो फीसदी वोटों के अंतर से सपा के नसीर खान को हराया था। मतलब पिछले चुनाव में सपा यहां दूसरे नंबर पर रही थी। रामपुर सपा के कद्दावर नेता आजम खान का गृह जिला भी है। वह यहां से विधायक हैं जबकि उनका बेटा अब्दुल्ला आजम रामपुर लोकसभा क्षेत्र की ही स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक है। ऐसे में सपा और बसपा के गठबंधन में रामपुर की सीट सपा के खाते में ही जाती दिख रही है। यह भी पढ़ें
Video: वसीम रिजवी ने पीएम से मदरसे बंद करने को कहा तो देवबंदी उलेमा ने भी कर दी यह मांग
9 बार विधायक रह चुके हैं आजम करीब दो माह पहले आजम खान ने पत्रिका संवाददाता से बातचीत में खुद कहा था कि वह रामपुर से चुनाव लड़ेंगे। अब अगर आजम खान खुद मैदान में उतर रहे हों तो सपा से कोई दूसरा दावा कैसे ठोक सकता है। माना जाता है कि उन्हें यहां से हराना काफी मुश्किल है। आजम खान यहां से 9 बार विधायक चुने गए हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी के आगे कोई नहीं ठहरता। यह भी पढ़ें