यह भी पढ़े –
UP: कैसे पढें और बढ़ें? जब एक करोड़ से ज्यादा छात्रों को अब तक नहीं मिलीं किताबें आजम खान की एक नस में ब्लॉकेज बता दें कि आजम खान फिलहाल दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं। यहां डॉक्टरों ने जब उनका चेकअप किया तो पता चला कि आजम खान की एक नस में ब्लॉकेज है। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी सर्जरी कराने की सलाह दी। इसके बाद सर गंगा राम अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की एक टीम ने मंगलवार को आजम खान के दिल की एंजयोप्लास्टी कर एक स्टंट डाला है। फिलहाल इस समय आजम खान डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयूवार्ड में भर्ती हैं। वहीं उनके करीबियों का कहना है कि आजम खान की तबियत ठीक अब ठीक है। एक या दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
यह भी पढ़े –
UP में लेखपाल की भर्ती के लिए 4443 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें अप्लाई दोनों बेटों के साथ पत्नी भी मौजूद वहीं दूसरी तरफ आजम खान की देखभाल के लिए उनके साथ अस्पताल में उनके बेटे और सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम मौजूद हैं, जबकि आजम खान की पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और बड़े बेटे अदीब आजम भी उनकी देखभाल के लिए दिल्ली में ही मौजूद हैं। गौरतलब है कि आजम खान 27 महीने सीतापुर जेल में रह कर जमानत पर बाहर आये हैं, जहां उन्हें कोरोना हुआ था। कुछ दिन पहले आजम खान की आंख का ऑपरेशन हुआ था। अब उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ है। फिलहाल ऑपरेशन ठीक हुआ है।