आकाश सक्सेना ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ”हम अदालत के आदेश का सम्मान करते है लेकिन आजम खान लगातार अदालत को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। मैं उनको ये कहना चाहता हूं कि अगर आज वो अदालत के फैसले से खुश हैं तो कल जब उच्च न्यायालय कोई फैसला सुनाए, तो उस फैसले का भी वो सम्मान करें। वो अपनी आज की बात पर कायम रहें, ये मैं उनको कहना चाहता हूं। ऐसा नहीं हो सकता है कि सिर्फ अपने पक्ष में आए फैसले का ही सम्मान हो।”
क्या है आजम के खिलाफ मामला
आजम खान के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव के समय हेट स्पीच का मामला दर्ज हुआ था। इस केस में उन्हें 153A, 505A और 125 के तहत दोषी करार दिया गया। पिछले साल अक्टूबर में अदालत ने हेट स्पीच केस में आजम को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। सजा के बाद उनकी विधायकी रद्द हो गई। रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम रजा को हराकर चुनाव जीता।