रामपुर

आजम खान और बेटे अब्दुल्ला पर कोर्ट ने लगाया 10 हजार का फाइन, 2 बर्थ सर्टिफिकेट का है केस

सुनवाई के दौरान पेश नहीं होने पर कोर्ट ने आजम खान, अब्दुल्ला और तजीन फातिमा पर जुर्माना लगाया है।

रामपुरDec 23, 2022 / 11:35 am

Sanjana Singh

विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला के वकील बहस करने नहीं पहुंचे। इस पर नाराज होते हुए कोर्ट ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तजीन फातिमा पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

2 जन्म प्रमाण पत्र होने का मामला हुआ था दर्ज
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने के मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में अब्दुल्ला के साथ उनके पिता पूर्व मंत्री आजम खान और मां, पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा भी आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।


आज भी होनी है सुनवाई

विरोधी पार्टी के वकील संदीप सक्सेना ने बताया, “गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मुकदमे के गवाह रूप में विवेचक नरेंद्र त्यागी और किशन अवतार कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में गवाह के बयान हुए। लेकिन विपक्ष से बहस के लिए कोई भी उपस्थित नहीं हुआ था। सुनवाई के दौरान आजम खां, उनके बेटे या पत्नी में से कोई भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ था।”

यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज, भाजपा प्रवक्ता बोले- पानी सिर के ऊपर हो गया था

उन्होंने ये भी बताया कि अब्दुल्ला आजम ने उपस्थित ना होने के बाद अपनी हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र भी भेजा था। कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई आज यानी शुक्रवार को है।

Hindi News / Rampur / आजम खान और बेटे अब्दुल्ला पर कोर्ट ने लगाया 10 हजार का फाइन, 2 बर्थ सर्टिफिकेट का है केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.