रामपुर

रामपुर सांसद आजम खान के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल

रामपुर पुलिस ने अदालत में दाखिल की चार्जशीट, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में दाखिल हुई सप्लीमेंट्री चार्ज शीट

रामपुरAug 12, 2021 / 07:24 pm

shivmani tyagi

आजम खान

रामपुर . सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर पुलिस ने एक और चार्जशीट दाखिल की है। ऐसे में साफ है कि आजम खान ( azam khan ) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पुलिस ने अब जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप हैं। इस मामले में पुलिस ने आजम खान समेत उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ( Abdulla Khan ) के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट ( charge sheet ) दी है। यह चार्जशीट सीट भाजपा नेता की शिकायत के बाद की गई जांच पर आधारित है।
यह भी पढ़ें

यूपी के मुजफ्फरनगर में जंगल के बीचों-बीच चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री

आजम खान के खिलाफ रामपुर ( rampur ) पुलिस एक के बाद एक मामलों में चार्जशीट दाखिल कर रही है। उनके मामलों की पैरवी भी जोरदार तरीके से की जा रही है। अब पुलिस ने न्यायालय से इस पूरे मामले में चार्ज प्रेम करने के लिए भी अर्जी लगाई है जिस पर 13 अगस्त को बहस होगी। दरअसल जब पुलिस कोई भी चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करती है तो उसे न्यायालय में स्वीकार करने के लिए एक बहस की जाती है। इस बहस में दोनों पक्षों के वकील खड़े होते हैं। इसी को चार्ज प्रेम होना कहते हैं। अगर इस बहस के बाद न्यायालय पुलिस की चार्जशीट सीट को ट्रायल के लायक समझता है तो उसे स्वीकार कर लिया जाता है और चार्ज फ्रेम होने के बाद ट्रायल शुरू हो जाता है। इसी के लिए 13 अगस्त इस मामले में बहस के लिए तय की गई है।
यह भी पढ़ें

हरियाली तीज: कानों में झुमके बाली, गालों से झलके लाली गीतों पर लगे ठुमके

सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में आरोप तय होने को लेकर बहस होनी थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आजम खान उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: भाजपा ने झोंकी ताकत, तैयार किया ऐसा फुलप्रूफ विक्टर प्लान

यह भी पढ़ें

महराजगंज में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले,जिला प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

Hindi News / Rampur / रामपुर सांसद आजम खान के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.