यह भी पढ़ें
यूपी के मुजफ्फरनगर में जंगल के बीचों-बीच चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री
आजम खान के खिलाफ रामपुर ( rampur ) पुलिस एक के बाद एक मामलों में चार्जशीट दाखिल कर रही है। उनके मामलों की पैरवी भी जोरदार तरीके से की जा रही है। अब पुलिस ने न्यायालय से इस पूरे मामले में चार्ज प्रेम करने के लिए भी अर्जी लगाई है जिस पर 13 अगस्त को बहस होगी। दरअसल जब पुलिस कोई भी चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करती है तो उसे न्यायालय में स्वीकार करने के लिए एक बहस की जाती है। इस बहस में दोनों पक्षों के वकील खड़े होते हैं। इसी को चार्ज प्रेम होना कहते हैं। अगर इस बहस के बाद न्यायालय पुलिस की चार्जशीट सीट को ट्रायल के लायक समझता है तो उसे स्वीकार कर लिया जाता है और चार्ज फ्रेम होने के बाद ट्रायल शुरू हो जाता है। इसी के लिए 13 अगस्त इस मामले में बहस के लिए तय की गई है। यह भी पढ़ें