रामपुर में दौड़ी है आजम खान की साइकिल बता दें कि हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों में पिछले दो चुनावों पीएम नरेंद्र मोदी का जादू भले ही चला हो लेकिन रामपुर में हमेशा आजम खान की साइकिल दौड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में आजम खान काफी वोटों से जीते थे। उन्होंने अपने बेटे को भी स्वार टांडा से चुनाव जिताया था। इतना ही नहीं वह अपने मित्र नसीर खान को भी चुनाव जिता चुके हैं। यहां पर उनका ही दबदबा माना जाता है। इन दिनों उनके सितारे गर्दिश में हैं। उन पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसको देखते हुए सपा और भाजपा दोनों फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में दोनों ही पाटियां उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगी।
यह भी पढ़ें
Video: Jaya Prada ने कहा- मैं इनके लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हूं
ये नाम हैं चर्चा में रामपुर में सपा की तरह से अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य का नाम भी चल रहा है। माना जा रहा है कि आजम खान के करीबी मुकदमे के डर से अभी चुप हैं। सपा यह सीट खोना भी नहीं चाहती है। इसे देखते हुए यहां से डिंपल यादव और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को भी उतारा जा सकता है। वैसे यहां से आजम खान की पत्नी या वह खुद भी मैदान में उतर सकते हैं। इस बारे में आजम खन कह भी चुके हैं कि रामपुर के लिए वह सांसदी से इस्तीफा देकर विधायक का चुनाव भी लड़ सकते हैं। इस बारे में सपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि रामपुर में सपा उम्मीदवार का फैसला आजम खान करेंगे। वह जो भी फैसला लेंगे, माना जाएगा। यह भी पढ़ें