रामपुर

सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम को पुलिस ने लिया हिरासत में तो अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान

अब्‍दुल्‍ला आजम को रामपुर पुलिस ने साढ़े पांच घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ा था
अब्दुला आजम के समर्थक पुलिस की इस कार्यशैली से काफी दिखे नाराज
सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ की थी जमकर नारेबाजी

रामपुरAug 01, 2019 / 09:40 am

sharad asthana

सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा ऐलान

रामपुर। समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के सांसद आजम खान ( Azam Khan ) के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम को हिरासत में लिए जाने के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ( akhilesh yadav ) ने बड़ा ऐलान किया है। अब्‍दुल्‍ला आजम को बुधवार को रामपुर पुलिस ने साढ़े पांच घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया था। इससे सपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष था।
पुलिस लाइन में रखा था अब्‍दुल्‍ला आजम को

बुधवार को आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में रखा था। वहां उनसे पूछताछ भी की गई थी। अब्दुला आजम के समर्थक पुलिस की इस कार्यशैली से काफी नाराज दिखे थे। स्‍वार टांडा से विधायक अब्दुल्ला आजम की रिहाई के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा था, ‘दादागिरी नहीं चलेगी। योगी जी की तानाशाही नहीं चलेगी। हर हाल में जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
यह भी पढ़ें

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने किया रिहा

समाजवादी पार्टी के ट्व‍िटर अकाउंट पर हुआ ट्वीट

सपा कार्यकर्ता आजम खान पर हो रही कार्रवाई से वैसे ही नाराज हैं। इसके बाद अब्‍दुल्‍ला आजम को हिरासत में लेने पर उनका गुस्‍सा और बढ़ गया। सपा अध्‍यक्ष भी इस मामले में आजम खान के समर्थन में खुलकर सामने आए गए हैं। इस संबंध में अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को सपाइयों को निर्देश देकर खलबली मचा दी। समाजवादी पाटर्भ्‍ के अ‍ाधिकारिक ट्व‍िटर अकाउंट पर किए ट्वीट के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1 अगस्‍त 2019 यानी गुरुवार को कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने को कहा है। ट्वीट में कहा गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार, वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खान के साथ हो रहे सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ कल 1 अगस्त सुबह 10 बजे बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के सभी सपा नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी रामपुर पहुंचें। माना जा रहा है क‍ि इसमें सपा नेता बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार कर सकते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Rampur / सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम को पुलिस ने लिया हिरासत में तो अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.