रामपुर

अब्दुल्ला आजम को राहत की उम्मीद बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने HC से कहा- तुरंत सुनें इनकी अर्जी

अब्दुल्ला आजम 2022 में स्वार विधानसभा से चुनाव जीते थे। दो साल की सजा के बाद उनकी विधायकी खत्म कर दी गई।

रामपुरApr 05, 2023 / 10:15 pm

Rizwan Pundeer

अपने पिता पूर्व मंत्री आजम खान(चश्में में) के साथ अब्दुल्ला)

सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट से तुरंत उनकी अर्जी सुनने के लिए कहा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य करार दिए गए विधायक अब्दुल्ला आजम खान की याचिका पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट अब्दुल्ला की याचिका प्राथमिकता के साथ सुने और इसका निपटारा भी करे।

इस साल फरवरी में हुई थी सजा
इस साल 13 फरवरी को मुरादाबाद की एक अदालत ने अब्दुल्ला को 2008 में धरना देने के एक मामले में दोषी ठहराया। इसके बाद सत्र न्यायालय ने सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। अब्दुल्ला 17 मार्च को हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट ने मामले को 3 सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए तारीख दी। इस बीच स्वार सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई।
अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा कि 3 हफ्ते बादज जब हाईकोर्ट सुनवाई करेगा तो चुनाव हो चुका होगा। ऐसे में उनकी अर्जी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट से तुरंत उनकी अर्जी सुनने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से अब्दुल्ला को राहत मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें

अखिलेश के 3 और विधायकों की जाने वाली है सदस्यता? तीनों हैं मुस्लिम



Hindi News / Rampur / अब्दुल्ला आजम को राहत की उम्मीद बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने HC से कहा- तुरंत सुनें इनकी अर्जी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.