रामपुर

रामपुर में बन रहा है 50 बेड का क्रिटिकल केयर सेंटर, हार्ट रोगियों की फ्री में होगी सर्जरी

Critical Care Centres In Rampur: यूपी के रामपुर में 18 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से क्रिटिकल केयर ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण से यहां के हार्ट रोगियों का ऑपरेशन कर उनकी जिंदगी को बचाया सकता है।

रामपुरAug 10, 2024 / 07:45 pm

Mohd Danish

Critical Care Centres In Rampur

Critical Care Centres In Rampur: रामपुर के केमरी रोड स्थित पहाड़ी गेट पर क्रिटिकल केयर ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है। क्रिटिकल केयर सेंटर के बनने से जिले के मरीजों को हाईटेक चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। सेंटर का निर्माण यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 18 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त सड़क हादसों में घायल गंभीर रोगियों को इलाज में काफी राहत मिलेगी।
रामपुर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनने से हार्ट रोगियों का ऑपरेशन कर कई जिंदगियों को बचाया जा सकेगा। इसका लाभ रामपुर समेत आसज-पास के जिलों को भी मिलेगा। लंबे समय के इंतजार के बाद घायलों को शहर में ही इलाज मिल सकेगा। पहले क्रिटिकल केयर सेंटर न होने के कारण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल और बीमार मरीजों को इलाज के लिए मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ या दिल्ली रेफर कर दिया जाता था। कई बार ऐसी स्थिति में इलाज नहीं मिलने से मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ देते हैं। इस अस्पताल का निर्माण सितंबर 2025 तक होने की संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rampur / रामपुर में बन रहा है 50 बेड का क्रिटिकल केयर सेंटर, हार्ट रोगियों की फ्री में होगी सर्जरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.