रामपुर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनने से हार्ट रोगियों का ऑपरेशन कर कई जिंदगियों को बचाया जा सकेगा। इसका लाभ रामपुर समेत आसज-पास के जिलों को भी मिलेगा। लंबे समय के इंतजार के बाद घायलों को शहर में ही इलाज मिल सकेगा। पहले क्रिटिकल केयर सेंटर न होने के कारण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल और बीमार मरीजों को इलाज के लिए मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ या दिल्ली रेफर कर दिया जाता था। कई बार ऐसी स्थिति में इलाज नहीं मिलने से मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ देते हैं। इस अस्पताल का निर्माण सितंबर 2025 तक होने की संभावना है।