यह भी पढ़ें
खेलने-कूदने की उम्र में बच्ची ने दिया बेटे को जन्म, इस बच्ची की कहानी सुन भर आएंगी आंखें
दरअसल, रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षे़त्र के नागलिया आकिल गांव में गुरुवार को फकीर मुहम्मद की मौत हो गर्इ थी। वे देवबंदी मसलक के थे, वहीं उनके परिवार के दूसरे लोग बरेलवी हैं। उनकी मौत के बाद जनाजे की नमाज उनके पौते ने पढ़ार्इ। इस मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ा तो कुछ लोग बरेली से फतवा ले आए आैर उसे सबके सामने पेश किया। बरेली से आए इस फतवे में कहा गया है कि जिन लोगों ने भी देवबंदी के जनाजे की नमाज पढ़ी है। उन लोगों के निकाह टूट गए हैं। यह सुनकर क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गर्इ। इसके बाद गांव की मस्जिद में 12 लोगों के निकाह दोबारा से पढ़ाए गए। यह भी पढ़ें