कार में फंसे युवकों को निकालकर सडक़ किनारे रखा तो इस तरह दर्द से कराहते व तड़पते रहे। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार व एकत्रित लोग। सबल व कटर से कार को काटकर शव व घायलों को निकालते लोग। दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत व बचाव में जुटे क्षेत्रीय ग्रामीण। कार का इंजिन पिचकने के साथ इस तरह उड़ गए थे परखच्चे। दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसा युवक। नेगडिय़ा में हादसे के बाद फोरलेन पर एकत्रित हुए लोगों की भीड़।