जिलों में खोले जाएंगे 18 खरीद केन्द्र
भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिले उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तोडगढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य के लिए उक्त जिलों में 18 खरीद केन्द्र खोले जाने है, इसके अंतर्गत राजसमंद जिले में कांकरोली, मदारा, कुरज में, चित्तौडगढ़ जिले में डूंगला, भादसोड़ा, कनेरा, पहुना, निम्बाहेड़ा, बस्सी, जावदा, आकोला में, उदयपुर जिले में वल्लभनगर, बांसवाड़ा जिले में छींच, बड़ोदिया, गनोडा एवं तलवाड़ा में, प्रतापगढ़ जिले में (प्रतापगढ़ एवं छोटी सादडी) खरीद केंद्र खोले गए है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जा सके।