हैंडपंप से खुद ही पानी आता देख लोगों को अचरज है कि पानी अपने आप बाहर कैसे आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा नजारा उन्होंने पहली बार देखा है। सरंपच राम लाल गुर्जर ने बताया कि इस हैंडपंप के समीप में ही एनिकट बना है, यहां पर भरपूर वर्षा होने से भू-जल स्तर बढ़ने से पानी स्वत: ही निकलने लग गया है। इसे स्थानीय भाषा में पड़वा फुटना कहा जाता है।